जनवरी के महीने में हुई गैंगवॉर में एक शातिर अपराधी रवि भारद्वाज के मारे जाने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के टॉप 10 मोस्ट-वॉन्टेड की लिस्ट तैयार की थी, जिसमें जीतेंद्र गोगी टॉप पर था। करीब 6 महीने बाद इस लिस्ट में से दो गैंगस्टर ऐसे हैं जिनका खौफ कम हुआ है, जीतेंद्र गोगी टॉप पर बना हुा है, वहीं लिस्ट में 5 नए गैंगस्टर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं।from Navbharat Times https://ift.tt/2HCbVxO
0 comments: