Tuesday, 8 May 2018

VIDEO: युवक सांप को पकड़े पहुंचा अस्पताल, बताया- इसी ने काटा है मुझे

पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी में एक युवकी की जान कोबरा सांप के काटने से चली गई. जानकारी के मुताबिक अनिल रॉय नामक शख्स को किसी ने सांप निकले की खबर दी. खबर मिलते ही अनिल मौके पर पहुंचा और सांप को पकड़ लिया. अनिल के इस कारनामे को देखने के लिए भारी भीड़ भी जमा हो गई. इस दौरान कुछ लोग मोबाइल से उसकी फोटो खिंचने लगे और वीडियो बनाने लगे. अनिल भी बड़े शौक से सांप के साथ फोटो खिंचवाने लगा, तभी सांप उसके हाथ से फिसला और गले के पास डंस लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तत्काल ही हल्दीबाड़ी के अस्पताल में ले गए. इस दौरान भी अनिल ने सांप को नहीं छोड़ा और उसे कस कर पकड़े रखा. वहीं अस्पताल में अनिल को देखकर भगदड़ मच गई. अस्पताल के स्टॉफ ने किसी तरह सांप को अनिल से अगल किया और अस्पताल के पीछे जंगल में छोड़ दिया. वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों ने अनिल को बचाने का बहुत प्रयास किया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2rrhiuC

0 comments: