ख़बर सुनें
Twitter ने अपने 336 मिलियन यूजर्स को फटाफट पासवर्ड चेंज करने को कहा है। कंपनी ने इसकी जानकारी खुद गुरुवार को एक ट्वीट के जरिए दी। कंपनी ने अपने ट्वीट में कहा कि हाल में ही कंपनी को एक बग का पता चला है जिसकी वजह से सभी यूजर्स के पासवर्ड टेक्स्ट फॉर्म में सेव हो गए हैं।
We recently found a bug that stored passwords unmasked in an internal log. We fixed the bug and have no indication of a breach or misuse by anyone. As a precaution, consider changing your password on all services where you’ve used this password. https://t.co/RyEDvQOTaZ
— Twitter Support (@TwitterSupport) May 3, 2018
ट्विटर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर पराग अग्रवाल ने भी इसकी जानकारी अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने लिखा, ‘ ट्विटर ने इस बग को फिक्स कर दिया है और अभी तक किसी भी यूजर्स के पासवर्ड के चोरी होने या अकाउंट के हैक होने की रिपोर्ट नहीं है। हालांकि बावजूद इसके सभी यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर लें। ’
दरअसल Twitter पासवर्ड को सुरक्षित रखने के लिए hashing प्रोसेस का इस्तेमला करता है। इस प्रोसेस में यूजर्स को पासवर्ड को यादृच्छिक अंकों और अक्षरों में बदल दिया जाता है, लेकिन इस बग के आने के कारण सभी पासवर्ड टेक्स्ट फॉर्मेट में दिखनेेे लगे थे।
We recently discovered a bug where account passwords were being written to an internal log before completing a masking/hashing process. We’ve fixed, see no indication of breach or misuse, and believe it’s important for us to be open about this internal defect. https://t.co/BJezo7Gk00
— jack (@jack) May 3, 2018
वहीं Twitter के CEO जैक डॉर्सी ने भी ट्वीट करके पासवर्ड चेंज करने को कहा है। इसके अलावा ट्विटर के मोबाइल ऐप या डेस्कटॉप साइट पर विजिट करने पर भी पॉप अप विंडो के रूप में पासवर्ड चेंज करने का नोटिफिकेशन आ रहा है।
[ad_2]
Source link
0 comments: