न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Updated Wed, 02 May 2018 05:13 PM IST
ख़बर सुनें
We are taking this very seriously, strictest action will be taken against those found responsible. A probe is underway: MP CM Shivraj Singh Chouhan on discrepancies during medical examinations for the post of Police constables in Dhar & Bhind. pic.twitter.com/OlWvyTLgyo
— ANI (@ANI) May 2, 2018
आपको बता दें कि यह टेस्ट पुलिस कॉन्सटेबल की भर्ती के लिए किया जा रहा था। दरअसल, भिंड अस्पताल में एक ही कमरे में युवक और युवतियों का मेडिकल चेकअप किया गया और इस दौरान युवतियों के सामने युवकों को अर्धनग्न करवाया गया।
गौरतलब है कि भिंड पुलिस लाइन में 217 नए महिला और पुरुष आरक्षकों की भर्ती हुई है। अलग-अलग चरणों में जिला अस्पताल में इनका मेडिकल टेस्ट करवाया जा रहा है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में कॉन्सटेबल भर्ती के दौरान स्वास्थ्य परीक्षण के समय चयनित उम्मीदवारों के सीने पर 'एससी-एसटी' भी लिखा गया था। इस बात का जमकर विरोध हुआ था। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने मध्यप्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।
हालांकि, धार के सीएमएचओ डॉ. आरसी पनिका ने दावा किया था कि ये अल्फाबेट अस्पताल के ही किसी अधिकारी ने लिखे हैं। उन्होंने प्राथमिक जांच के आधार पर ये बात बताई। लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि अधिकारी ने ऐसा किसके कहने पर किया है।
Medical examinations of men and women being conducted in the same room in district hospital in Madhya Pradesh's Bhind. No female doctors present. The tests were being done as part of Police Constable recruitment pic.twitter.com/LuSwjgOTWv
— ANI (@ANI) May 2, 2018
[ad_2]
Source link
0 comments: