आईपीएल टीमों के ओनर्स जीत के वास्ते पूरी शिद्दत से हर तरकीब अपनाते हैं, जिसमें तमाम तरह के धार्मिक कर्मकांड भी शामिल हैं। बात 2015 की गर्मियों की है जब ढेरों पुरोहित अपनी परंपरागत वेशभूषा में पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के स्टेडियम पहुंच गए और वहां हवन शुरू कर दिया। दरअसल वे तमाम पुजारी किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा के कहने पर वहां पहुंचे थे, जिन्होंने एक मैच से पहले यह हवन करने का निर्देश दिया था।from Navbharat Times https://ift.tt/2rmREqU
0 comments: