Saturday, 5 May 2018

Chennai super kings Vs Royal challengers bangalore, News and Updates

[ad_1]




पुणे. आईपीएल-11 में शनिवार शाम 4 बजे से यहां के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टूर्नामेंट का 35वां मुकाबला खेला जाएगा। इस सीजन में दोनों एकदूसरे के खिलाफ दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले 25 अप्रैल को हुए मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 5 विकेट से हरा दिया था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने इस सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं। इनमें से 6 मुकाबले जीतकर वह अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है। वहीं आरसीबी ने 8 में से सिर्फ 3 मैच ही जीते हैं। अंकतालिका में वह छठे स्थान पर है। चेन्नई अपना पिछला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार गई थी। वहीं आरसीबी ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 14 रन से हरा दिया था। 


 


संभावित टीमेंः
चेन्नई सुपरकिंग्सः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शेन वाटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, लुंगी नगीदी, केएम आसिफ। 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, मनन वोहरा, ब्रेंडन मैकुलम, एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, कॉलिन डि ग्रैंडहोम वाशिंगटन सुंदर, टिम साउदी, उमेश यादव, 


मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।


 


क्विंटन की जगह खेल सकते हैं डिविलयर्स 
- इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में एक बदलाव कर सकता है। वह क्विंटन डिकॉक की जगह एबी डिविलियर्स को टीम-11 का हिस्सा बना सकता है। 
- डिविलियर्स वायरल फीवर के चलते पिछले दो मैच में आरसीबी को अपना योगदान नहीं दे सके थे। 
- वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स इस मैच में शायद ही कोई बदलाव करे। 


 


चेन्नई Vs आरसीबी का स्कोरः 14-7
- चेन्नई सुपरकिंग्स और आरसीबी ने एक दूसरे के खिलाफ 22 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इनमें 21 आईपीएल, जबकि 1 मैच चैम्पियंस लीग में खेले गए।
- चेन्नई ने 14 और आरसीबी ने 7 मैच जीते हैं। चैम्पियंस लीग का मुकाबला चेन्नई ने जीता था। एक मैच का परिणाम नहीं निकला। चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पिछले 5 मुकाबले जीते हैं। 


- दोनों ने तटस्थ स्थानों पर 7 मैच खेले हैं। इनमें से 4 में चेन्नई और 3 में आरसीबी जीती है। पुणे में दोनों टीमें पहली बार एकदूसरे के खिलाफ खेलेंगी। 
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना से सिर्फ 9 रन पीछे हैं। कोहली ने इस सीजन में रैना को एक बार पीछे छोड़ दिया था। हालांकि बाद में रैना फिर उनसे आगे निकल गए।


- चेन्नई सुपरकिंग्स के शेन वाटसन पिछले सीजन तक आरसीबी का हिस्सा थे। वहीं ब्रेंडन मैकुलम जो इस बार आरसीबी से खेल रहे हैं, वे पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे।




[ad_2]

Source link

0 comments: