Monday, 28 May 2018

मजेंटा मेट्रोः जानें, वक्त, किराए की कितनी बचत

मजेंटा लाइन मेट्रो दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए किसी सुपरलाइन से कम नहीं है। इस रूट के बन जाने के बाद अब कुछ रूट पर पहले से आधे वक्त और पैसे में पहुंचा जा सकेगा। कुतुब मीनार-कालकाजी मंदिर सेक्शन पर अभी 50 रुपये किराया लगता है। नया सेक्शन शुरू होने से किराये में भी 20 रुपये की बचत होगी।

from Navbharat Times https://ift.tt/2GWNScw

0 comments: