आठ महीने और 11 दिनों तक समुद्री रास्ते से दुनिया का चक्कर काटकर भारतीय नौसेना का पोत आईएनएस तारिणी वतन वापस आ गया है। इस पोत की सबसे खास बात यह है कि इसे लेकर 6 महिलाएं गई थीं और अपने ध्येय को हासिल कर वे अब वापस गई हैं। गोवा के तट पर जब देश की ये बेटियां वापस लौटीं तो रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ पूरे देश ने गर्व से उनका स्वागत किया।from Navbharat Times https://ift.tt/2GFrqoe
0 comments: