Tuesday, 15 May 2018

हाथियों ने बुजुर्ग को पैरों तले रौंद डाला

ओडिशा के सुंदरगढ़ में कुछ हाथियों ने एक बुजुर्ग को रौंदकर मार डाला. जानकारी के मुताबिक बागडेगा के जंगल में हाथियों के एक झुंड ने बुजुर्ग पर उस समय हमला किया, जब वो जंगल के रास्ते अपने घर की ओर लौट रहे थे. बुजुर्ग ये भांप नहीं पाए कि हाथी हमला करने वाले हैं, जब तक हाथी हिंसक हुए वो काफी करीब आ चुके थे और हाथियों के एक झुंड ने उन्हें दौड़ाकर पैरों से कुचल दिया. इस हमले में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस को खबर दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारी हिंसक हाथियों की तलाश कर रहे हैं. हाथियों के इस बर्बर हमले से इलाके को लोगों में भारी दहशत है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2rIsZfB

0 comments: