सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक फिल्म में संवाद बोलते हैं कि 'मूछें हों तो नत्थूलाल जैसी हों, वरना न हों' ये तो बात रही फिल्मी दुनिया की, लेकिन असल जिंदगी में राजस्थान के जयपुर के राम सिंह चौहान को देख कर सभी कहते हैं कि मूछें हों तो राम सिंह जैसी वरना न हों. जी हां, राम सिंह कि मूंछें दुनिया में सबसे बड़ी हैं. उनकी चौदह फीट लंबी मूंछें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हैं. उन्होंने 2010 में अपनी मूंछों के लिए इनाम जीता था. राम सिंह अपनी मूंछें कभी नहीं काटते. वह मूंछों की नारियल के तेल, घी और बादाम के तेल से मालिश करते हैं. वही मूंछों पर राम सिंह ने कभी भी साबुन नहीं लगाया है, इन्हें धोने के लिए वो हमेशा मुल्तानी मिट्टी का ही इस्तेमाल करते हैं. 62 साल के राम सिंह चौहान ने साल 1970 से मूंछें नहीं कटवाई हैं. दुनिया में सबसे लंबी मूंछ होने का गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इनका नाम दर्ज है. इनका नाम साल 2010 में उस समय दर्ज हुआ था, जब इनकी मूंछें 14 फीट की थीं. अब यह बढ़कर साढ़े 18 फीट की हो गई हैं. यह रिकॉर्ड अभी तक किसी ने नहीं तोड़ा है. वह पिछले 37 सालों से अपनी मूंछों को संवारने मे लगे हैं. वह प्रतिदिन उनकी सेवा में दो घंटे बिताते हैं. इन्हें कंघी करने और मालिश करने में भी काफी वक्त लगता है. ये अपनी मूंछ को हर वक्त कपड़े में लपेट कर रखते हैं, अगर कहीं खुल जाए तो ये मूंछें आफत बन जाती हैं. राम सिंह चौहान अपनी लंबी मूछों से देश-विदेश में नाम कमा चुके हैं. इसके साथ ही वो राजस्थान पर्यटन विभाग के 30 साल तक ब्रांड एम्बेसेडर भी रहे हैं.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2HN8Srm
0 comments: