Thursday, 3 May 2018

अजब-गजब: ये जनाब कान से फूंकते हैं, बुझ जाती है ​मोमबत्ती

भारत देश में अजीबो-गरीब प्रतिभा वाले न जाने कितने लोग आपको मिल जाएंगे. ऐसी ही एक अजीब प्रतिभा का मामला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का है. यहां के लसड़ा गांव के रहने वाले मणिशंकर पांडे कान से गुब्बारे फुलाने में माहिर है. इतना ही नहीं, वह कान से ही फूंक मार कर मोमबत्तियां भी बुझा देते हैं. मणिशंकर ने बताया कि यह काम वह आज आसानी से कर लेते हैं. मगर इसके लिए उन्होंने कई सालों तक प्रैक्टिस की है. मणिशंकर गुब्बारा फुलाने से पहले तेज सांस लेकर सीने में हवा भर लेते हैं, फिर नाक बंद करके कान से तेज हवा निकालते हैं. इससे गुब्बारा वैसे ही फूलने लगता है जैसे मुंह से फुलाया जा रहा हो. जब भी उनके इलाके में कोई समारोह और महोत्सव होता है, लोग उन्हें अपनी इस प्रतिभा को दिखाने के लिए बुलाते हैं. मणिशंकर को इस प्रतिभा के लिए कई बार सामनित भी किया जा चुका है। उनकी प्रसिद्धि अब दूसरे जिलों में भी फैल चुकी है और लोग मणिशंकर के इस कारनामे को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं. उनके परिजनों का कहना है कि अगर मणिशंकर को प्रोत्साहन और उचित मंच मिले, तो उनका नाम लिम्का बुक और गिनीज बुक में भी दर्ज हो सकता है. उनमें ये काबिलियत है कि वह इस रिकॉर्ड को बना सकते हैं. वह बीते 15 सालों से यह कारनामा करते आ रहे हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2HywC2m

0 comments: