श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार की सुबह कुछ अराजक तत्वों ने एक स्कूल बस पर पथराव किया, जिसमें दो बच्चे घायल हो गए. यह घटना जावोरा गांव में हुई. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने एक बच्चे को विशेष इलाज के लिए श्रीनगर रैफर कर दिया. घटना के वक्त बस में करीब 50 बच्चे सवार थे और स्कूल जा रहे थे. राज्य की मुख्यमंत्री समेत अन्य दलों ने घटना की कड़ी निंदा की है. उधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह करीब सवा नौ बजे की है. इस बस में नर्सरी से लेकर 10वीं कक्षा के बच्चे सवार थे. तभी कुछ अराजक तत्वों ने बस को घेर कर उस पर पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में दो बच्चे घायल हुए हैं. एक बच्चे के सिर पर पत्थर लगा. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक घायल बच्चा दूसरी कक्षा का छात्र है.
My son has been injured in stone pelting, this is against humanity. This could have been anyone's child: Father of the minor (who got injured in stone pelting on a school bus in Kanipora). #JammuAndKashmir pic.twitter.com/9TiiH41Fld
— ANI (@ANI) 2 मई 2018
स्कूल बस के ड्राइवर ने बताया कि जैसे ही उसे आभास हुआ कि कुछ गड़बड़ है, उसने बस की स्पीड बढ़ा दी, लेकिन फिर भी पत्थरबाजों ने बस पर हमला कर दिया और बच्चों को चोट आ गई.
इस घटना की सभी तरफ से कड़ी निंदा की जा रही है. घायल बच्चों के अभिभावकों ने इसे मानवता के खिलाफ हरकत बताया है. राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट संदेश में कहा, 'स्कूल की बस पर हमले के बारे में सुनकर अचंभित हूं, गुस्से में हूं, इस शर्मनाक हरकत के लिए ज़िम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.'
Shocked & angered to hear of the attack on a school bus in Shopian. The perpetrators of this senseless & cowardly act will be brought to justice.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) 2 मई 2018
उन्होंने कहा कि इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
How does pelting stones on school children or tourist buses help advance the agenda of these stone pelters? These attacks deserve our unequivocal condemnation & this tweet is mine. https://t.co/cncux82E6k
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) 2 मई 2018
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि पत्थरबाजों को राहत दी गई थी कि वो सुधर जाएंगे, लेकिन कुछ लोग इसका अब गलत फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है. एक अन्य ट्वीट में अब्दुल्ला ने कहा, बच्चों पर पथराव से कैसे इन पत्थरबाजों के एजेंडे को बढ़ाने में मदद मिलती है? इस तरह के हमलों की सभी को मिलकर निंदा करनी चहिए.'
राज्य पुलिस प्रमुख एसपी वैद ने इस घटना को पागलपन बताया है. उन्होंने कहा कि अब छोटे-छोटे बच्चों को निशाना बना रहे हैं, जो कि बहुत शर्मनाक है.
[ad_2]
Source link
0 comments: