Sunday, 20 September 2020

आज से रेलवे चला रहा है 3AC क्‍लोन ट्रेनें, मुख्‍य ट्रेन से ज्‍यादा होगी स्‍पीड

भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश के उन व्‍यवस्‍त रूट्स पर आज से क्‍लोन ट्रेनें (Clone Trains) शुरू कर रहा है, जहां अकसर वेटिंग लिस्‍ट (Waiting List) लंबी हो जाती है. पूरी तरह आरक्षित 3AC क्‍लोन ट्रेनों में वेटिंग लिस्‍ट के यात्रियों को कंफर्म बर्थ (Confirm Berth) मिलेगी. इसके स्‍टॉपेज कम होने और रफ्तार ज्‍यादा होने से क्‍लोन ट्रेन मुख्‍य ट्रेन के लगभग साथ ही आखिरी स्‍टेशन पर पहुंचेगी.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/3hJXxFH

Related Posts:

0 comments: