Wednesday, 17 July 2019

WC के बाद विंडीज से भिड़ने को तैयार विराट ऐंड टीम!

के श्रीनिवास राव, मुंबई आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि आगामी में ज्यादातर खिलाड़ियों को आराम दे दिया जाएगा लेकिन संकेत इसके विपरीत मिल रहे हैं। कप्तान समेत कई खिलाड़ियों ने सीरीज के लिए अपनी उपलब्धता जताई है। जानकारी के मुताबिक विकेट कीपर और बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को अगले दो महीने तक आराम देने की बात है तो वहीं हार्दिक पंड्या पीठ की परेशानी से जूझ रहे हैं। साथ ही जसप्रीत बुमराह को भी आराम लेने की सलाह दी गई है। इनके अलावा कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान समेत अन्य खिलाड़ी वेस्ट इंजीज के खिलाफ मैच खेलने के लिए तैयार हैं। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं। हालांकि कुछ रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह दोनों को टी20 और वनडे में ही नहीं बल्कि टेस्ट मैच में भी आराम दिया जाएगा। यह भी पढ़ेंः सूत्रों के मुताबिक आईपीएल की विनर टीम मुंबई इंडियंस के लिए 10 मैच खेलने वाले और वर्ल्ड कप में शामिल होने के बाद जसप्रीत बुमराह वनडे और टी20 में भले ही न खेलें लेकिन वह टेस्ट मैच में खेलना चाहेंगे। हार्दिक पंड्या पीठ के दर्द से जूझ रहे हैं इसलिए इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन वर्ल्ड कप में खेल चुके बाकी खिलाड़ियों ने वेस्ट इंडीज के साथ खेलने की इच्छा जताई है। वर्ल्ड कप को बीच में छोड़ने वाले शिखर धवन और विजय शंकर के बारे में अभी कोई अनुमान नहीं है। शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मै च में अंगूठे में चोट लगी थी वहीं विजय शंकर प्रैक्टिस के दौरान पैर में चोटिल हो गए थे। इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा अगर चाहते तो उन्हें रेस्ट दिया जाता लेकिन उन्होंने खेलने की इच्छा जताई है। देखेंः सूत्रों के मुताबिक टीम मैनेजमेंट और सीनियर खिलाड़ियों में कुछ अनबन भी है। हालांकि क्रिकेट टीम के ही एक सूत्र ने बताया कि किसी के बीच कोई अनबन नहीं है। उन्होंने कहा कि में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने के बाद थोड़ी निराशा जरूर है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद है कि लोग अपने हिसाब से बात को तोड़मरोड़कर पेश करते हैं और जिसमें उनकी रुचि होती है उसी बात को लोगों के बीच पहुंचाते हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2O4mDFK

0 comments: