Tuesday, 23 July 2019

ENG vs IRE: लॉर्ड्स पर ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेलेगा आयरलैंड

लंदन आईसीसी का पूर्ण सदस्य बनने के बाद आयरलैंड क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ आज (बुधवार) से अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलेगा। आयरलैंड की क्रिकेट टीम ने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ डबलिन में टेस्ट डेब्यू किया था। टीम ने पाकिस्तान को टक्कर भी दी लेकिन आखिरी दिन उसे हार का सामना करना पड़ा। आयरलैंड की टीम ने हालांकि वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (2007) और इंग्लैंड (2011) को हरा कर उलटफेर किया है। इंग्लैंड ने हाल में अपनी मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप जीता। उसने फाइनल में न्यू जीलैंड को मात दी। इस टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज खेलनी है। पढ़ें, आयरिश टीम में हैं दिग्गज आयरिश टीम के कई मौजूदा खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हैं। मिडिलसेक्स का प्रतिनिधित्व करने वाले दिग्गज टिम मुर्ताघ ने हाल ही में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना 800वां विकेट लिया। तेज गेंदबाज ब्योड रैंकिन ने टेस्ट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज 2013-14 में एशेज सीरीज में एक टेस्ट खेलने वाले रैंकिन ने कहा, ‘यह सपने के सच होने जैसा है। मैंने कभी सोचा नहीं था कि मेरे करियर के दौरान यह संभव होगा।’ चोट से नहीं उबरे एंडरसन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट से चोट के कारण बाहर हो गए हैं, जबकि वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले जेसन रॉय को 84 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने के बाद टेस्ट डेब्यू का मौका मिलेगा। काउंटी मैच के दौरान एंडरसन को दाहिने पैर की पिंडली में चोट लगी थी जिससे वह उबरने में नाकाम रहे हैं। एंडरसन की गैरमौजूदगी में ओली स्टोन को डेब्यू का मौका मिलेगा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2M5eCOa

Related Posts:

0 comments: