Thursday, 7 February 2019

तस्वीरें: देखिए, दिल्ली में दुनिया के 7 अजूबे

अगर आप दुनिया के सात अजूबों का दीदार करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको रोम, फ्रांस इजिप्ट या फिर उन जगहों पर जाने की ज़रूरत नहीं हैं जहां वे स्थित हैं। अब आप इन सात अजूबों को दिल्ली में ही देख सकते हैं, जहां आपको न तो पासपोर्ट की ज़रूरत होगी और न ही आपकी जेब पर बोझ पड़ेगा। दिल्ली के सराय काले खां बस टर्मिनल के पास बना वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड पार्क बनकर तैयार हो गया है, जिसे पब्लिक के लिए जल्द ही खोला जाएगा। इस पार्क में दुनिया के सात अजूबों के प्रतिरूप (रेप्लिका) बनाए गए हैं। खास बात यह है कि ये रेप्लिका रद्दी और कबाड़ से बनाए गए हैं।

from Navbharat Times http://bit.ly/2RHeDah

Related Posts:

0 comments: