Saturday, 19 January 2019

मिस UP कॉंटेस्ट में अश्लीलता के आरोप! ज़बरदस्त हंगामा और रोना-धोना, देखें VIDEO

फर्रुखाबाद में चल रहे मिस यूपी की प्रतियोगिता के दौरान के खिताब के लिए हंगामा हो गया. जीत का ताज दूसरे के हाथ में जाते ही दूसरी प्रतिभागी ने जमकर ड्रामा किया. मिस यूपी की प्रतियोगिता में लखनऊ की हर्षिता दुबे व जनपद मऊ की आकांक्षा तिवारी ने भाग लिया था. निर्णायक मंडल ने मिस यूपी का ख़िताब आकांक्षा तिवारी को दिया. इस बात पर हर्षिता दुबे ने कड़ी आपत्ति जताई. हर्षिता ने आरोप लगाया की उसके साथ धोखा हुआ है. उसने हंगामा करते हुए चेतावनी दी की अगर उसको मिस यूपी का खिताब नहीं मिला तो वह वहां से नहीं जाएगी. यह देखकर आयोजक मौके से खिसक गए और कार्यक्रम से बत्ती गुल कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवा महोत्सव के अध्यक्ष को दोबारा कार्यक्रम में बुलाया. हंगामा बढ़ता देख आकांक्षा तिवारी का ताज लेकर हर्षिता को दे दिया गया.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2HjKgH8

0 comments: