Tuesday, 18 December 2018

OMG! गोलपाड़ा के बाज़ार में भीषण आग का वीडियो, 1 करोड़ का सामान खाक

असम के गोलपाड़ा ज़िले के शिमलीटोला बाज़ार में भीषण आग लग जाने से करीब 1 करोड़ रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. जानकारी के मुताबिक जगबंधु साहा की एक होलसेल दुकान में पहले आग लगी और फिर आग की लपटों ने बाज़ार के कई गोदामों और दुकानों को चपेट में ​ले​ लिया. आग लगने के कुछ ही मिनटों में स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इस घटना के बाद बाज़ार में तनाव है और लोग बाज़ार के पास ही फायर स्टेशन की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी किसी घटना होने पर तुरंत राहत मिल सके. आग लगने के कारणों की जांच अभी जारी है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2LlHVJY

0 comments: