Monday, 10 December 2018

फोन में रखते हैं ये ऐप्स तो तुरंत कर दें अनइंस्टॉल

गूगल ने हाल ही में प्ले स्टोर से 22 ऐप्स को हटा दिया है। दिग्गज सर्च इंजन ने इन ऐप्स तो तब हटाया जबकि रिसर्चर सोफोज़ ने देखा कि इन ऐप्स को हैकर्स द्वारा ऐड फ्रॉड के लिए इस्तेमाल किया जा रहाहै। इस लिस्ट में पॉप्युलर ऐप स्पार्कल फ्लैशलाइट भी शामिल है। गौर करने वाली बात है कि प्ले स्टोर पर लिस्ट है कि यह ऐप 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। सोफोज़ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया, 'यूजर के लिहाज़ से देखें तो, ये ऐप्स फोन की बैटरी तेजी से खर्च करते हैं और बैकग्राउंड में सवर के साथ कम्युनिकेट करने और लगातार चलने के कारण डेटा के लिए भी ज्यादा खर्च करना पड़ता है। इसके अलावा, डिवाइसेज़ को सी2 सर्वर द्वारा फुली कंट्रोल किया जाता है और सर्वर के इंस्ट्रक्शन पर ये मैलिशस ऐप भी इंस्टॉल कर सकते हैं।' जानें उन 22 ऐप्स की पूरी लिस्ट के बारे में। अगर आपके फोन में भी ये ऐप्स मौज़ूद हैं तो इन्हें तुरंत डिलीट कर दें।

from Navbharat Times https://ift.tt/2L7hibL

Related Posts:

0 comments: