Saturday, 8 December 2018

माचिस की तीली से ATM पिन जान रहे अपराधी!

एटीएम से पैसों की लूट के लिए माचिस की तीली, ग्लू स्टिक, थर्मो कैम, स्कीमर, शोल्डर सर्फिंग (पीछे से खड़े होकर यूजर का पिन जान लेना), स्लीक ट्रिक एट पाउच और स्लीक ट्रिक कैश डिस्पेंसर आदि तरीकों का इस्तेमाल हो रहा है। हालांकि, थोड़ी सी अतिरिक्त सतर्कता से ऐसे फ्रॉड से बचा जा सकता है।

from Navbharat Times https://ift.tt/2G7bbVY

Related Posts:

0 comments: