Wednesday, 12 September 2018

हारे मैच में केएल राहुल-ऋषभ पंत का धमाल

5वें टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए जूझना पड़ा। वजह लोकेश राहुल और ऋषभ पंत रहे। इन दोनों ने असाधारण रूप से छठे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी कर डाली। ओपनर लोकेश राहुल (149) और युवा ऋषभ पंत (114) ने करियर की यादगार पारी खेलकर टीम इंडिया के जीत की उम्मीद जगाई और इंग्लैंड के दिल में रेकॉर्ड हार का डर पैदा कर दिया, लेकिन एक बार जैसे ही यह जोड़ी टूटी, यह तय हो गया कि अब कोई चमत्कार भारत को मंजिल तक नहीं पहुंचा सकता।

from Navbharat Times https://ift.tt/2x64j45

Related Posts:

0 comments: