Thursday, 21 June 2018

रेलवे स्टेशन पर महिला से छेड़छाड़ करते पकड़ा गया सिपाही

मुंबई के कल्याण स्टेशन पर रेलवे पुलिस के एक सिपाही के द्वारा महिला को सरेआम छेड़ने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक सिपाही रेलवे स्टेशन पर लोकल का इंतजार कर रही एक महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. पहले तो महिला ने सिपाही की हरकतों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात हद से ज्यादा बढ़ गई तो महिला ने आसपास के सहयात्रियों से इस बात की शिकायत की. मामले की जानकारी होते ही आसपास के यात्री सिपाही को डांटने लगे तो सिपाही ने यात्रियों को धमकाना शुरू कर दिया. इस बात से भड़के यात्रियों ने सिपाही की जमकर पिटाई कर दी. मामले को बिगड़ता हुआ देख सिपाही मौके से फरार हो गया. वहीं इस बात की जानकारी होने पर रेलवे पुलिस प्रशासन ने तत्काल एक्शन लिया और सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. मामले में पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि विभागीय जांच की जा रही है, अगर सिपाही दोषी पाया गया तो उसे नौकरी से भी बर्खास्त किया जा सकता है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2tgQbTR

Related Posts:

0 comments: