Saturday, 5 May 2018

CCTV: तेज रफ्तार कार ने पुलिसवाले को मारी जबरदस्त टक्कर

गुजरात के अहमदाबाद में एक हिट-एंड-रन का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक शहर के घाटलोडिया इलाके में चेकिंग के दौरान दो पुलिसवाले सड़क पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने एक पुलिसवाले को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे के बाद ड्राइवक कार सहित मौके से फरार हो गया. वहीं यह पूरा हादसा सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. जानकारी के मुताबिक हादसे में पुलिसकर्मी को काफी चोट लगी है और वह बुरी तरह से घायल है. मामले में जानकारी देते हुए पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के फौरन बाद पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उसककी देखभाल कर रहे हैं. वहीं टक्कर मारने वाले ड्राइवर को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई गई है, जो सीसीटीवी के आधार पर अपना काम कर रही है. उम्मीद है कि अपराधी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2IgY9VW

0 comments: