Thursday, 24 May 2018

ये है मुंबई का अनोखा बुक गार्डेन

गार्डन में लोग सुबह और शाम में लोग टहलने, दौड़ने और कसरत करने के लिए जाते हैं. ताजी आबोहवा में लोग खुद को फ्रेश महसूस करते हैं. अब तक आपने कई तरह के रंग-बिरंगे गार्डन देखे होंगे. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा गार्डन देखा है, जिसमें हर तरफ किताबें ही किताबें रखी हो. आपको हमारी बात हैरानी कर रही है, लेकिन ये सच है. देश का पहला और अनोखा बुक गर्डन खुला है मुंबई में. बुक गार्डेन में हर तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आती है. ऐसे खूबसूरती माहौल में अगर पढ़ने को किताबें भी मिल जाएं तो इसे सोने पर सुहागा ही कहेंगे. इस बुक गार्डन की लाइब्रेरी में कई तरह की किताबें हैं. यहां ऐतिहासिक, साहित्यिक और वैज्ञानिक किताबों के साथ-साथ चरित्रवर्णन और कविताओं का भी लुत्फ उठा सकते हैं. यहां छोटे बच्चों के लिए लाइब्रेरी से कहानियों की किताब भी ली जा सकती है. इस बुक गार्डन की लाइब्रेरी में करीब 1500 किताबें हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2LmJRSg

Related Posts:

0 comments: