Saturday, 5 May 2018

अजब-गजब: 6 भाषाओं का महारथी है कालू

इस देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. आए दिन हमें कुछ न कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल ही जाती है, जिसके बारे में हम और आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते. इसमें कोई संदेह नहीं कि इंटरनेट ने हमारे जीवन शैली में बहुत बड़ा प्रभाव डाला है. जब इंटरनेट नहीं था तो हम में से ऐसे कई लोग होंगे जो चाह कर भी अपनी प्रतिभाओं को सबके सामने नहीं ला पाते होंगे, लेकिन इंटरनेट के आने से आज हम अपनी प्रतिभाओं को पूरी दुनिया के सामने रख देते हैं. जी हां, इसी क्रम में आज हम बात करने जा रहे हैं मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक ऐसे लड़के की जो अंग्रेजी तो दूर स्पेनिश और इटालियन भी फर्राटे से बोल सकता है. हालांकि इसकी शक्ल देखकर आप यह अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि यह लड़का जिसका नाम कालू है, वह 6 भाषाओं में बात कर सकता है. कालू ने खुद बताया कि वो 6 भाषाओं में बात कर सकता है. कालू ग्वालियर फोर्ट में आने वाले पर्यटकों को अंग्रेजी, स्पेनिश और इटालियन सहित 6 भाषाओं में इतिहास के किस्से सुनाता है. कालू कहता है कि वह ग्वालियर फोर्ट के बारे में अच्छे से जानता है और वह वहां का लोकल लड़का है. वह कहता है कि वह सिर्फ ग्वालियर फोर्ट ही नहीं बल्कि दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु भी विजिट कर चुका है. हालांकि आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कालू ने इन भाषाओं को सिखने के लिए कहीं से कोई शिक्षा भी नहीं ली है, उसके बावजूद वो ऐसे फर्राटे से इन भाषाओं में बात करते है कि देखने वाले दांतों तले ऊगली दबा लेते हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2wfdQrB

Related Posts:

0 comments: