Friday, 25 May 2018

देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियां, हजारों में हैं नौकरियां

रिलायंस को पीछे छोड़ TCS (टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज) देश की सबसे वैल्युएबल कंपनी बन गई है. टीसीएस का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर टीसीएस का स्टॉक गुरुवार को 4.46 फीसदी बढ़त के साथ 3,150 रुपए के स्तर पर पहुंच गया. इस रैंकिंग में TCS के बाद रिलायंस का स्‍थान है. जानें कौनसी हैं दुनिया की सबसे ज्यादा मुनाफा कामने वाली कंपनी.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/2x75ZwG

0 comments: