
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की योगी सरकार होने के बावजूद समाजवादी पार्टी के दबंग नेताओं की गुंडई कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला कानपुर से हैं, जहां मुफ्त में खाना न खिलाने पर दबंग सपा नेता पूती सिंह चंदेल ने ढाबा मालिक को धमकियां देते हुए उन पर रिवाल्वर तान दी. मामला पनकी थाना क्षेत्र का है, जहां बीते बुधवार को एक ढाबे में सपा नेता पूती सिंह चंदेल के खाना खाने के बाद जब ढाबा संचालक ने उनसे पैसे मांगे, तो दबंग सपा नेता को ये बात नगवार गुजरी और वह ढाबा संचालक को धमकियां देने लगे. जब नेताजी अपनी दबंगई दिखा रहे थे, पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. दहशत में पीड़ित ढाबा संचालक ने अगले दिन स्थानीय पुलिस को मामले की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित ने आलाधिकारियों से मामले की शिकायत की है. उसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पीड़ित के पास मौजूद है. बताया जा रहा है कि पूती सिंह चंदेल क्षेत्र के दबंग माने जाते हैं. बीते साल इसकी दबंगई से आजिज होकर गोविंदनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने सुसाइड नोट लिखकर जान भी दे दी थी, लेकिन अपने रसूक के चलते हर बार ये दबंग कानून से बच जाता है.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2wkf4Sv
0 comments: