Wednesday, 18 July 2018

अचानक बहने लगी कार, अंदर बैठे पति-पत्नी लगे चिखने-चिल्लाने

गुजरात के वड़ोदरा में उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब एक कार पानी की धारा में बहने लगी और उसमें बैठे पति-पत्नी चिखने-चिल्लाने लगे. जानकारी के मुताबिक एक दंपति कार से घूमने के लिए एक वाटरबॉडी के पास पहुंचे, कार में बैठे-बैठे पानी के मनोरम दृश्य का आनंद ले रहे थे, तभी अचानक पानी बढ़ने लगा. पानी इतनी तेजी से बढ़ रहा था कि कुछ ही देर में उनकी कार पानी में बहने लगी. इसे देखकर दंपति डर गए और कार की खिड़की से बचाने के लिए चिखने-चिल्लाने लगे. इनकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए. लोगों ने खतरे के हालत को भांपते हुए तुरंत दंपत्ति को कार से बाहर निकाला और उनकी जान बचाई.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2LfggtB

0 comments: