Wednesday, 18 July 2018

चलती स्कूल वैन में लगी आग, सभी बच्चे सुरक्षित बचाए गए

गुजरात के सूरत में उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब गुरुवार की सुबह छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही वैन में किसी कारण से आग लग गई. जानकारी के मुताबिक हादसे के समय स्कूल वैन में कुल 10 छात्राएं सवार थीं. आग लगने के बाद वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में छात्राओं को बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन इस हादसे से छात्राएं सदमे में हैं. वहीं हादसे में कुछ छात्राओं को चोटें भी आई हैं. लोगों ने बताया कि सीएनजी से चलने वाली वैन पहली से पांचवी कक्षा के बच्चियों को लेकर स्कूल पहुंचाने जा रही थी, तभी रास्ते में शार्ट सर्किट के कारण वैन में आग लग गई और पलक झपकते ही आग ने पूरे वैन को अपने गिरफ्त में ले लिया. वैन के ड्राइवर ने तत्काल फुर्ती दिखाते हुए वैन का दरवाजा खोला और बच्चों को खिंचकर बाहर निकालने लगा. इतनी देर में और भी लोग आ गए और सभी बच्चियों को सुरक्षित वैन के बाहर निकाल लिया.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2uppGfJ

0 comments: