
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद जहां बड़े-बड़े अपराधियों ने अपराध को छोड़ जुर्म से तौबा कर ली है, वहीं मुजफ्फरनगर में मनचलों के गैंग ने खौफ मचाया हुआ है. जानकारी के मुताबिक सुनसान सड़कों पर ट्यूशन और कॉलेज आने-जाने वाली छात्राओं को ये शोहदे अपना निशाना बनाते हैं. इस गैंग की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जहां बाइक सवार युवक एक सुनसान सड़क पर लड़की के पीछे से आता है और उसके साथ छेड़छाड़ करने के बाद धक्का देकर गिरा देता है. इसके बाद मनचला आसानी से फरार हो जाता है. फ़िलहाल पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर अज्ञात मनचले के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस अभी तक मनचले का पता नहीं लगा पाई है. वहीं इस घटना से ये साबित होता है कि मुज़फ्फरनगर में जिला पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है एंटी रोमियो स्क्वायड पूरी तरह फैल साबित नज़र आ रहा है. दरअसल पिछले 15 दिनों से थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मनचलों का एक ऐसा गैंग सक्रिय है, जो सुनसान सड़को को देखकर अकेली लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करता है और फिर आसानी से फरार हो जाता है. खबरों के मुताबिक पिछले 15 दिनों में जिले की पॉश कालोनी जाट कॉलोनी में कोचिंग से लौट रही छात्राएं छेड़छाड़ की शिकार बनी. वहीं इस तरह की घटना से मोहल्ले वासियों में खासा रोष है और उन्होंने जिला प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर जल्द से जल्द रोक लगाने की मांग की है. वही इस मामले में सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने बताया कि ये छेड़छाड़ का मामला ओर अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2NSrply
0 comments: