Thursday, 3 March 2022

Kangana Ranaut के मुंह से 'A Thursday' की तारीफ सुनकर बोलीं Yami Gautam- बहुत मायने रखता है..

यामी गौतम ( Yami Gautam) अपनी हालिया फिल्म 'ए थर्सडे' (A Thursday)की सफलता से खुश हैं. पिछले महीने डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को समीक्षकों और दर्शकों ने समान रूप से सराहा है, जिनमें से अधिकांश फैन्स ने यामी के उम्दा एक्टिंग की विशेष रूप से प्रशंसा की है. यामी के फैन्स में साथी एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को उनकी यह फिल्म बेदह पसंद आई है. कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यामि और उनकी फिल्म की जमकर तारीफें की हैं. कंगना से अपनी तारीफ सुनने के बाद यामी ने एक खास नोट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/wjb9Z8S

0 comments: