Wednesday, 30 March 2022

RRR फिल्‍म ने इन स्‍टॉक्‍स में पैसे लगाने वालों को बनाया 'राजा', बॉक्‍स ऑफिस से एक्‍सचेंज तक मची है धूम, जानें पूरी डिटेल

एसएस राजमौली की सुपरहिट फिल्‍म RRR ने महज पांच दिनों के भीतर दुनियाभर में करीब 600 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. भारत में रिलीज फिल्‍म के हिंदी वर्जन ने ही अब तक 100 करोड़ से ज्‍यादा का कारोबार किया. इसका फायदा मल्‍टीप्‍लेक्‍स कंपनियों के शेयरों को भी मिला और उसमें पैसे लगाने वाले निवेशक भी मालामाल हो गए.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/01nqzT5

0 comments: