Wednesday, 11 July 2018

आंखों पे पट्टी बांध कर भी बता देते है नोट का सीरियल नंबर

भीलवाड़ा के केशव में है एक आश्चर्यजनक हुनर. यह हुनर जान कर आपको भी यकीन नहीं होगा. केशव खुली आंखो से नहीं बल्कि बंद आंखों से करते हैं हैरतअंगेज़ कारनामे. उनकी आंखों पर मोटी पट्टी बंधी होने के बावजूद भी वो इस तरह से कारनामे करते हैं, जैसे बंद आंखों से भी उन्हें सब कुछ दिखाई दे रहा हो. केशव अपनी असाधारण प्रतिभा के दम पर शब्दों से लेकर रंगों तक को सिर्फ़ छूकर महसूस करते हैं और पहचान लेते हैं और यहा तक की नोट कितने का है और उसका सीरियल नंबर भी केशव बंद आंखों से बड़ी आसानी से बता देते है. दरअसल केशव की मन की आंखें इतनी तेज़ हैं कि बंद आंखों के बावजूद भी वो ऑब्जेक्ट्स को खूब अच्छे से महसूस कर लेते हैं. कभी कभी तो वो ऑब्जेक्ट को बंद आंखों के सामने ऐसे घुमाते या टच करते हैं जैसे मानों स्कैन कर रहे हों. आंखों पर मोटी पट्टी बांधकर केशव सिर्फ़ पढ़ते और ऑब्जेक्ट्स ही नहीं पहचानते, बल्कि रोड पर साइकिल भी चलाते हैं

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2KZ9smH

0 comments: