Wednesday, 11 July 2018

इस दानवीर फकीर ने मंदिर को दान में दिए लाख रुपये

फकीरों के दिल अमीरों से ज्यादा बड़े होते हैं. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक बेमिसाल, दानवीर फकीर ने ने साईं मंदिर को भीख में जुटाए गए अपने लाखों रुपये दान कर दिए. इस लखपति और दानवीर भिखारी का नाम है येदिरेड्डी. ये हर दिन विजयवाड़ा के साईं मंदिर के बाहर बैठकर लोगों से भीख मांगते हैं और फिर भीख में राशि को ले जार मंदिर में दान कर देते हैं. इस बार येदिरेड्डी ने गुरुपूर्णिमा के मौके पर नारियल पानी से जलाभिषेक के लिए साईं मंदिर को एक लाख रुपये दान किये हैं. जानकारी के मुताबिक ये कोई पहला मौका नहीं है, जब येदिरेड्डी ने ऐसा दान दिया है. इससे पहले भी वो दुर्गा मंदिर और राम मंदिर में लाख-लाख रुपये का दान दे चुके हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2ulWaq3

Related Posts:

0 comments: