Wednesday, 11 July 2018

बेकार वाटर केन से स्कूल में बना यूरिनल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को कुछ शिक्षक मिलकर साकार करने में लगे हुए हैं. तमिलनाडु के विल्लुपुरम स्थित एक स्कूल में कुछ शिक्षकों ने मिलकर छात्रों के लिए 20 लीटरवाले पानी के डिब्बे की मदद से यूरिनल्स का एक अनोखा मॉडल तैयार किया है. इस मामले में शिक्षकों ने बताया कि स्कूल के पुराने यूरिनल्स से अक्सर बदबू आती थी, जिसके कारण छात्रों की तबियत खराब रहने की आशंका बनी रहती थी. इसी समस्या को चुनौती मानते हुए कुछ शिक्षकों ने इसे हल करने के लिए यह अनोखा तरीका निकाला. इस यूरिनल से छात्रों को बदबू से निजाद मिली है और स्कूल का वातावरण भी स्वच्छ बना गया है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2L74gKj

0 comments: