Saturday, 22 February 2025

दोस्त की सलाह पर शुरू किया ये धंधा, अब सालाना लाखों में है कमाई

Fish Farming: औरंगाबाद जिला स्थित राजगढ़ी गांव निवासी देवराज चौधरी एक बीघा में फैले दो तालाब में मछली पालन करते हैं. कोराना काल में नौकरी छूट जाने के बाद खेती शुरू किया. वहीं दोस्त की सलाह पर मछली पालन शरू किया. अब मछली पालन से हर माह एक लाख से अधिक की कमाई करते हैं. देवराज रोहू, कतला, ब्लॉक्स, कॉमन कट मछली का पालन कर रहे हैं. जिसमें 50 फीसदी से अधिक का मुनाफा होता है.

from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/9Vp7f1Q

0 comments: