Friday, 10 January 2025

नीदरलैंड में होते L&T चीफ तो क्या करते, वहां तो सप्ताह में केवल 29 घंटे ही काम

भारत में काम के घंटों पर बहस तेज हो चुकी है. इंफोसिस के नारायण मूर्ति ने 70 घंटे काम करने का सुझाव दिया था, मगर L&T प्रमुख एसएन सुब्रह्मण्यन ने 90 घंटे काम करने की वकालत कर दी है. दूसरी ओर, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में कम काम के घंटे (29-38) होने के बावजूद अच्छी प्रोडक्टिविटी है.

from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/oGlIF3Y

0 comments: