Tuesday, 7 January 2025

इस वजह से जयपुर से चलने वाली 8 ट्रेनें कैंसिल, कई के रूट में हुआ बदलाव

Indian Railway News: जयपुर मंडल के जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलवे सेक्शन में सिरस और वनस्थली निवाई स्टेशनों के बीच ब्रिज नंबर 41-ए पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए 12 जनवरी से ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. इसको लेकर इस रूट से गुजरने वाली 8 ट्रेनें को कैंसिल किया गया है. साथ ही 4 ट्रेनें को आंशिक रूप से कैंसिल और 3 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है.

from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/YOzUgtS

0 comments: