Aditya Seal Manisha Koirala Movie Ek Chhotisi Love Story : दोगुनी उम्र की लड़की के साथ एक लड़के के प्यार को समाज खुले तौर पर स्वीकार नहीं कर पाता. वह इसे टैबू मानता है, लेकिन जब 2002 में 15 साल के लड़के की लव स्टोरी पर्दे पर आई, तो दर्शकों की उत्सुकता सातवें आसमान पर थी. दरअसल, 15 साल के एक्टर ने दोगुनी उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक सीन दिए थे, जिससे विवाद खड़ा हुआ ही, पर फिल्म को इसका बड़ा फायदा भी पहुंचा. इसने सनी देओल, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की फिल्मों के मुकाबले ज्यादा मुनाफा कमाया और हिट का तमगा पाया.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/juAym8x