Friday, 3 March 2023

'पर्सनैलिटी है नहीं, ये कैसा हीरो है? कभी सुनने पड़े थे ऐसे ताने, अब बॉलीवुड पर करता है राज, करोड़ों है कमाई

आज शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भले ही बॉलीवुड किंग कहलता हैं. उनके चाहने वालों की भी लंबी लिस्ट है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें अपनी ही फिल्म के सेट पर जाने से सिक्यॉरिटी गार्ड ने मना कर दिया था. वो उन्हें पहचान ही नहीं पा रहा था. शाहरुख गिड़गिड़ाते रहे कि मुझे अंदर जाने दो लेकिन शाहरुख को अंदर नहीं जाने दिया. ये खुलासा खुद किंग खान ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/gKy825D

Related Posts:

0 comments: