Monday, 13 March 2023

इधर ऑस्कर मिला और देखिए BJP के लिए कांग्रेस ने 'नाटू-नाटू' को बना दिया लूटो लूटो

नई दिल्ली: साउथ फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को आज ऑस्कर की ओर से बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के खिताब से नवाजा गया। पूरे इंटरनेट में इस खबर की धूम है। लोग सोशल मीडिया पर भर-भर कर बधाई दे रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इस गाने की मदद से पीएम मोदी और गौतम अडाणी पर निशाना साधा है। पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में पार्टी ने एनटीआर जूनियर और रामचरण की जगह मोदी और अडाणी की तस्वीर रिप्लेस कर दी। वहीं नाटू-नाटू की जगह लूटो-लूटो कर दिया। संसद में इस वक्त अडाणी-हिंडनबर्ग मामला गर्म है और इस तस्वीर को उसी मुद्दे से जोड़ कर बनाया गया है।


from https://ift.tt/xFA2aCR

Related Posts:

0 comments: