Saturday, 10 September 2022

'नीतीश कुमार आदतन पलटू राम, कहां ठहरेंगे उन्हें भी पता नहीं', अब औवेसी ने बोला तीखा हमला

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी गोलबंदी की मुहिम को समर्थन के साथ-साथ झटके भी लग रहे हैं। बीजेपी की घनघोर विरोधी AIMIM ने तो नीतीश पर भरोसा करने से ही इनकार कर दिया है। एक टीवी चैनल पर अपने इंटरव्यू के दौरान एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर काफी तीखा हमला किया। सवाल पूछे जाने पर ओवैसी ने नीतीश को आदतन 'पलटू राम' तक करार दे दिया। यही नहीं ओवैसी ने नीतीश की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठा दिए। कार्यक्रम के दौरान ओवैसी से 2024 के लिए विपक्षी गोलबंदी पर सवाल पूछे गए थे। ओवैसी ने 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम कैंडिडेट के लिए तो राहुल गांधी और नीतीश का नाम भी खारिज कर दिया। नीतीश कहां ठहरेंगे, उन्हें भी पता नहीं- ओवैसी चैनल पर बातचीत के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई हमले बोले। ओवैसी ने कहा क‍ि नीतीश कुमार गोधरा कांड के वक्त रेल मंत्री थे तब उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। 2002 के दंगों के समय वे बीजेपी के साथ थे। इसके बाद नीतीश ने बीजेपी के साथ बिहार में 2005 में सरकार भी बनाई। फिर उन्होंने 2015 में बीजेपी का साथ छोड़ दिया। 2017 में एक बार फिर मोदी के साथ चले गए। अब एक बार फिर बीजेपी से जुदा हो गए। ओवैसी ने कहा क‍ि नीतीश कुमार कहां ठहरेंगे यह क‍िसी को मालूम नहीं है। नीतीश की विपक्षी गोलबंदी पर भी सवाल- ओवैसी ओवैसी ने कहा क‍ि नीतीश कुमार आज विपक्ष को एकजुट करने की कोश‍िश कर रहे हैं। लेक‍िन कल कहां ठहरेंगे यह क‍िसी को मालूम नहीं है। ओवैसी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा क‍ि मोदी से एक साथ मुकाबला करना होगा। यह मुकाबला सरकार की ओर से क‍िए गए कामों के आधार पर होना चाह‍िए। उन्‍होंने कहा क‍ि इसके उलट अगर हम अलग-अलग होकर मोदी से मुकाबला करेंगे तो वे मुगलों और नेहरू के पीछे छ‍िप जाएंगे। उन्‍होंने कहा क‍ि बीजेपी से सवाल करना होगा क‍ि कैसे चीन हमारी जमीन पर कब्जा करके बैठा है? ओवैसी ने राहुल-नीतीश की पीएम कैंडिडेट का दावा खारिज कियाओवैसी ने प्रधानमंत्री पद के ल‍िए ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, राहुल गांधी और केसीआर के नामों को खार‍िज कर द‍िया। हालांक‍ि उन्‍होंने अपनी तरफ से नया नाम भी नहीं बताया। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में नीतीश के साथ जाने पर कहा क‍ि उनकी पार्टी ने बिहार की जनता के ल‍िए ऐसा क‍िया। क्‍योंक‍ि हमें बीजेपी को हर हाल में सत्‍ता तक पहुंचने से रोकना है। बीजेपी की बी टीम कहे जाने पर ओवैसी ने कहा क‍ि कोई कुछ भी कह सकता है। हमारी पार्टी का एजेंडा अपना है।


from https://ift.tt/Un6XvNr

Related Posts:

0 comments: