Saturday, 17 September 2022

'जन्मदिन पर मां के पास नहीं गया, आपसे मिलने आया हूं', श्योपुर में पीएम मोदी ने किससे कही यह बात

श्योपुरः करीब सात दशक बाद देश को चीतों की सौगात देने के लिए मध्य प्रदेश के श्योपुर पहुंचे ने महिला शक्ति की जमकर तारीफ की। कराहल में महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि जिस सेक्टर में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है, उस क्षेत्र में सफलता अपने आप तय हो जाती है। उन्होंने इसके लिए स्वच्छ भारत अभियान का उदाहरण देते हुए कहा कि इसकी सफलता का सबसे बड़ा कारण यही है कि इसका नेतृत्व महिलाओं ने किया है। नारी शक्ति से आया नए भारत में फर्क सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अपने जन्मदिन पर वे मां के पास जाने की कोशिश करते हैं। लेकिन इस बार श्योपुर में माताओं के पास आए हैं। उन्होंने बताया कि पिछली शताब्दी के भारत और इस शताब्दी के नए भारत में एक बहुत बड़ा अंतर नारी शक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में आया है। आज के नए भारत में पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक नारी शक्ति का परचम लहरा रहा है। विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दीं सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने विकास केंद्रों का उद्घाटन किया और देशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती पर स्वयं सहायता समूहों का इतना बड़ा सम्मेलन अपने आप में बहुत खास है। चीतों की वापसी पर जताई खुशी प्रधानमंत्री श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने के कार्यक्रम में शरीक होने के बाद कराहल आए। उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि भारत की धरती पर 75 साल बाद चीता फिर से लौट आया है। मुझे कुनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने का सौभाग्य मिला, यह बड़ी खुशी की बात है।


from https://ift.tt/uEpSM8C

Related Posts:

0 comments: