Tuesday, 18 May 2021

अप्रैल 2021 में घटी घरेलू उड़ानों की संख्‍या, देश के भीतर 57.25 लाख लोगों ने ही किया हवाई सफर: DGCA

डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने बताया कि मार्च 2021 में 78.22 लाख लोगों ने घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) के जरिये सफर किया था. फरवरी 2021 में देश के अंदर 78.27 लाख लोगों ने विमान यात्रा (Flyers) की थी. अप्रैल में हवाई यातायात में आई कमी की वजह कोविड-19 की दूसरी लहर है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/3we6b76

Related Posts:

0 comments: