
अहमदाबाद विमान हाइजैक की झूठी अफवाह फैलाने के मामले में विशेष एनआईए कोर्ट ने ऐंटी-हाइजैकिंग ऐक्ट 2016 के तहत जूलर बिरजू किशोर सल्ला को उम्रकैद की सजा सुनाई है। प्यार में पागल सल्ला ने जांचकर्ताओं को बताया था कि उसने यह साजिश इसलिए रची थी ताकि एयरलाइंस () दिल्ली के लिए अपनी उड़ानें बंद कर दे। सल्ला यह इसलिए चाहता था ताकि उसकी गर्लफ्रेंड जो कि दिल्ली स्थित ऑफिस में काम करती थी, वह नौकरी छोड़ने पर मजबूर हो जाए और उसके साथ मुंबई शिफ्ट हो सके। यही नहीं एनआईए ने अपनी जांच में यह भी पाया कि सल्ला इस साजिश के तीन महीने पहले ही गुपचुप तरीके से अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर चुका था। बता दें कि 30 अक्टूबर 2017 को मुंबई से दिल्ली जा रही फ्लाइट के बिजनस क्लास में सफर कर रहे बिरजू ने टॉइलट में मेसेज 'प्लेन में हाइजैकर्स मौजूद हैं' लिखा था। इसके बाद फ्लाइट की इमर्जेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी। सल्ला की पहले भी शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे हैं। उसका बड़ा बेटा 14 साल का है। बिजनस के सिलसिले में उसे अक्सर मुंबई से दिल्ली जाना पड़ता था और इसी दौरान उसे अशिका (बदला हुआ नाम) से प्यार हो गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज में मैनेजर के रूप में कार्यरत अशिका से पहली ही मुलाकात के बाद सल्ला बेइंतहा प्यार करने लगा। पहले से शादीशुदा होने की नहीं दी जानकारी एनआईए जांच के मुताबिक 19 जुलाई 2017 को सल्ला ने अशिका को बिना यह बताए कि वह पहले से शादीशुदा है, नई दिल्ली में उससे चुपके से शादी कर ली। इसके बाद सल्ला ने अशिका से नौकरी छोड़कर उसके साथ मुंबई रहने और उसके बीमार पिता का ख्याल रखने के लिए कहा। सल्ला ने यह भी कहा कि दोनों को बेहतर जीवन के लिए और अधिक समय साथ बिताने के लिए यह जरूरी है कि वह नौकरी छोड़कर मुंबई में शिफ्ट हो जाए। ...ताकि निजी विमान कंपनी को बदनाम कर सके एनआईए ने अपनी चार्जशीट में कहा है, सल्ला ने यह कदम इसलिए उठाया ताकि वह इस निजी एयरलाइंस को बदनाम कर सके। उसे उम्मीद थी कि इसके बाद दिल्ली की उसकी उड़ानें हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी और उसकी गर्लफ्रेंड को नौकरी छोड़नी पड़ेगी। 2006 में अपने पिता के बिजनस से अलग होकर सल्ला ने सबसे पहले महाराष्ट्र में नमकीन का व्यापार शुरू किया। 2008 से उसने जूलरी के बिजनस में हाथ आजमाया और जावेरी बाजार में अपना पहला ऑफिस खोला। 2016 में वह निर्माण उद्योग में भी उतरा। 'धमकी भरे पत्र में लिखा था, ....अल्लाह महान है' एनआईए के मुताबिक 27 अक्टूबर 2017 को जावेरी बाजार स्थित ऑफिस में ही सल्ला ने यह धमकी भरा पत्र तैयार किया। सल्ला ने पूछताछ में बताया था कि उसने पहले अपने लैपटॉप पर मैटर तैयार किया और कुछ सॉफ्टवेयर की मदद से उसे उर्दू में ट्रांसलेट किया था। सल्ला ने उसमें लिखा था, 'विमान को अपहरणकर्ताओं ने अपने कब्जे में ले लिया है। विमान को दिल्ली में नहीं उतरना चाहिए बल्कि इसे सीधे पाक अधिकृत कश्मीर में ले जाइए। 12 लोग इस विमान में सवार हैं। अगर आपने विमान उतारा तो लोगों के मरने की आवाजें सुनाई देंगी। इसे मजाक में मत लेना। कार्गो एरिया में रखे सामान में विस्फोटक हैं और अगर दिल्ली में लैंड कराया तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा....अल्लाह महान है।' सल्ला पर 5 करोड़ रुपये जुर्माना भी इस झूठी अफवाह के लिए एनआईए ने उम्रकैद के अलावा पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। कोर्ट ने फ्लाइट में मौजूद पायलट को 1 लाख रुपये, सभी एयर होस्टेसेस को 50-50 हजार रुपये और सभी यात्रियों को 25-25 हजार रुपये मुआवजा भी देने को कहा है।
from Navbharat Times http://bit.ly/2wNCo8u
0 comments: