Tuesday, 11 June 2019

कमरे के बाहर चाबी छिपाते हैं? जरूर पढ़ें खबर

बेंगलुरु कहीं बाहर जाते समय हम घर की चाबी वहीं भूल न आएं, या किसी परिचित तक बिना उससे मिले घर की चाबी पहुंचानी हो, इसके लिए कई बार लोग घर के बाहर डोरमैट, गमले या जूते के रैक में चाबी छिपा देते हैं। हालांकि, यह तरीका अब फेल होता जा रहा है क्योंकि चोरों को इसके बारे में अच्छी तरह से पता लग चुका है। इस बात का पता HAL इलाके में रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर को तब लगा जब उन्होंने अपना घर लुटा हुआ पाया। दो घंटे में घर साफ डोड्डनकुंडी के गुरुरात लेआउट में रहने वाले वेंकट पवन कुमार (28) ने पुलिस में शिकायत कर बताया है कि घटना वाले दिन वह दोपहर 12 बजे घर से निकले थे। उन्होंने घर में ताला लगाकर चाबी जूते के रैक के नीचे रख दी। करीब 2 घंटे बाद जब वह वापस लौटे तो देखा घर का दरवाजा खुला है। अंदर जाकर उन्होंने पाया कि उनका और उनकी पत्नी का लैपटॉप गायब हो गया है। उनकी अलमारी से 14000 रुपये और 12 ग्राम की सोने की अंगूठी भी गायब है। 'चोरों ने चाबी छिपाते देखा' पुलिस का मानना है कि चोरों ने पवन को चाबी छिपाते हुए देख लिया होगा और उसका इस्तेमाल कर दरवाजा खोला। एक सीनियर अधिकारी का कहना है, 'चोरी की घटनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने और लोगों से अपने घरों को अच्छे से लॉक कर चाबी संभालकर रखने की अपील करने के बाद भी पढ़े-लिखे लोग जूते के रैक के नीचे चाबी छिपाकर चले गए। घर में ताला तोड़कर घुसना संभव नहीं था। हो सकता है कि चोरों ने पवन को चाबी छिपाते हुए देख लिया हो।' HAL पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।


from Navbharat Times http://bit.ly/2R7RC1y

Related Posts:

0 comments: