Monday, 27 May 2019

VIDEO: अब विदेशी कमाई छुपाना मुश्किल, इस नियम में हुआ बदलाव

अगर विदेश से आपको कमाई होती है तो इस बार रिटर्न भरते वक्त आपको ज्यादा जानकारी देनी होगी. फॉरेन एसेट्स शेड्यूल में अब आपको नई जानकारी देनी होगी. साथ ही फॉरेन सोर्स इनकम (FSI) में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. शे़ड्यूल FA में बदलाव- टैक्स चोरी और कंफ्यूजन को दूर करने के लिए बदलाव किए गए हैं. शेयड्यूल FSI के तहत विदेशी आय का स्रोत बताना होता है. किस देश से आय हो रही है, इसकी जानकारी देनी होगी. देश के साथ इंडेक्स नंबर की जानकारी देनी होती है. देश और विदेश में चुकाए टैक्सी की जानकारी दें.

from Latest News मनी News18 हिंदी http://bit.ly/2wjT2wr

Related Posts:

0 comments: