Sunday, 21 April 2019

VIDEO: शादी समारोह में मतदान जागरूकता, स्टॉल पर लगे वोट अपील के फ्लेक्स

मध्य प्रदेश के रतलाम में एक ऐसी शादी का आयोजन किया गया जिसमें शामिल सभी मेहमानों को 100 फीसदी मतदान के लिए प्रेरित किया गया. रतलाम के सेजावता बायपास पर हो रही इस शादी में पूरे पंडाल को मतदाता जागरूकता थीम पर सजाया गया जहां हर स्टाल पर वोट देने की अपील करते फ्लेक्स लगाए गए. सोशल मीडिया सहित जरुरी टोल फ्री नम्बरों की जानकारी भी दी गई, जिसे देखकर शादी में आए मेहमान भी वोट देने का संकल्प लेते दिखाई दिए. शादी के आयोजक परिवार का मानना है कि जानकारी के आभाव में ग्रामीण अंचलो में महिलाएं वोट नहीं दे पाती इसलिए पंडाल में वो सब जानकारी मुहैय्या करवाई गई है जिससे खासतौर पर महिलाएं जागरूक हो सके. देश में चुनाव और शादी दोनों का सीजन जारी है ऐसे में उम्मीद है कि शादी समारोह में जागरूकता के ये प्रयास वोटिंग प्रतिशत में ईजाफा करेंगे.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2vmqPVr

0 comments: