Sunday, 21 April 2019

त्रिपुरा: नाराज़ कांग्रेस नेता का थाने में हंगामा, आरोपी को ऐसे जड़ा थप्पड़

त्रिपुरा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रद्योत किशोर देबबर्मन ने खोवाई पुलिस थाने के भीतर दाखिल होकर पिंटू देबबर्मा नामक एक आरोपी को थप्पड़ रसीद कर दिया. अस्ल में, प्रद्योत की बड़ी बहन प्रज्ञा देबबर्मन कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी हैं और पिंटू पर प्रज्ञा के चुनाव प्रचार काफिले पर हमला करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि दूसरे चरण के मतदान के दौरान प्रज्ञा जब चुनाव प्रचार के लिए जा रही थीं, तब खोवाई के तुलाशिखर गांव के पास उन पर हमला किया गया था.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2UKpZ3T

0 comments: