Wednesday, 6 February 2019

गैंगवॉर का लाइव VIDEO, एके 47 से हुई फायरिंग तो थर्रा गया बस स्टैंड

मुजफ्फरपुर का बैरिया बस स्टैंड शुक्रवार को गोलियों की तरतराहट से उस समय थर्रा गया जब वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों के बीच जमकर गोलियां चलने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस नें एके 47 खोल दिया और एक अपराधी को घेर कर ढेर कर दिया. घटना अहियापुर थाना इलाके की है. इस गैंगवार में दोनों पक्ष और पुलिस की ओर से एक सौ से ज्यादा गोलियां चली जिसमें कई बसों से शीशे छलनी हो गए. मौके पर एक अपराधी का बैग छूट गया जिसमें से एक पिस्टल बरामद हुई. जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर दिल्ली बस सेवा में स्टैंड इन्चार्ज कुन्दन सिंह पर तीन अपराधियों नें फायरिंग शुरु कर दी. कुन्दन को तीन गोलियां मारी गयी और उसकी हालत नाजुक है. कुन्दन के लीवर और सीने में गोली लगी है और उसे पटना रेफर किया गया है.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2Bh3rMo

Related Posts:

0 comments: